ASHTA NEWS : सीहोर जिले में फफूंदनाशक दवाई को लेकर एक बड़ी खबर सामने नजर आ रही है। जैसा कि इस वर्ष कई किसानों के सोयाबीन मानसून रोग के कारण भी खराब हुए है। साथ ही कई नागरिकों के सोयाबीन फफूंदनाशक दवाई के कारण खराब हुए है। जिससे कई थोक एवं खर्च विक्रेताओं को भी उस फफूंदनाशक दवाइयां बेचने से बड़ा ही नुकसान हुआ है।
ओर कई किसानों को भी सोयाबीन की फसल खराब होने से नुकसान हुआ है। इसी को लेकर आष्टा तहसील के कई किसानों द्वारा कृषि विभाग तक खबर पहुंचाई ओर किसानों ने धरने पर बैठकर एस डी एम साहब को नोटिस दिया जिससे अंबिका पाटीदार ट्रेडर्स को सील किया गया साथ ही लाइसेंस निरस्त की खबर भी सामने नजर आ रही है।
1500 एकड़ जमीन हुई बर्बाद
आष्टा के आस पास के किसानों द्वारा बताया जा रहा है कि आष्टा क्षेत्र में कुल 1500 एकड़ जमीन के लगभग फसल खराब हुई है। जिसकी भरपाई कंपनी द्वारा भी नहीं की जा रही है। ओर इस नुकसान से बहुत किसानों का आक्रोश बढ़ा हुआ है।
कृषि विभाग का आदेश
कृषि विभाग द्वारा पूर्व में कहा गया था कि इस फसल की भरपाई की जाए और अंबिका पाटीदार ट्रेडर्स को सील से मुक्त कर दिया गया था। फिर अब वापस किसानों की हड़ताल से फिर दुकान सील की गई ओर लाइसेंस भी निरस्त किया गया।